7 लाख रुपये से शुरू MG Comet EV फीचर्स में हुआ बड़ा अपग्रेड

इसकी बुकिंग अब शुरू हो चुकी है। बुकिंग के लिए आपको 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा। 

बेस मॉडल की कीमत 7 लाख रुपये ही रखी गई है, लेकिन हाई-एंड वेरिएंट्स की कीमत में 10,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। 

अगर आप बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल चुनते हैं, तो आपको 27,000 रुपये तक अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं। 

MG ने Comet EV के फीचर्स पर खास ध्यान दिया है। मिड-स्पेक Excite और Excite Fast Charge (FC) वेरिएंट्स में अब रिवर्स कैमरा और पावर-फोल्डिंग ORVMs (Outside Rear View Mirrors) दिए जाएंगे। 

ये फीचर्स पहले सिर्फ टॉप-एंड Exclusive और Exclusive FC वेरिएंट्स में ही उपलब्ध थे। 

बैटरी की बात करें, तो इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। बेस मॉडल में 17.3 kWh की बैटरी पैक दी गई है, 

MG Comet EV का यह नया अपडेट शहरी इस्तेमाल के लिए बिल्कुल परफेक्ट है