Balaghat News: 1106 करोड़ की फोरलेन सड़क पहली बारिश में धंसी

गोंगले और भमोड़ी के बीच बने अंडरपास में गहरी दरारें, सड़क किनारा भी बुरी तरह धंसा।

इतनी भारी लागत के बावजूद पहली बारिश में निर्माण कार्य की पोल खुल गई।

स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश, सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।

सांसद ने कहा – "गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं, जरूरत पड़ी तो बुलडोजर चलाएंगे।"

पैसे की नहीं, ईमानदार काम की कमी है – सांसद ने भ्रष्टाचार पर कड़ा बयान दिया।

यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यह प्रोजेक्ट भविष्य में बड़ा हादसा बन सकता है।

सड़क जैसी परियोजना में लापरवाही जनता की जान से खेलने जैसा है।

स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि अब ठोस एक्शन और जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।