बालाघाट में आफत की बारिश! सड़कें नदी बनीं, गांवों का संपर्क टूटा, हालात बेकाबू

जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

बिरसा-पलरा से कटंगी मार्ग, रमगढ़ी से बीजाटोला मार्ग पूरी तरह से बंद।

हर्राट-जौरासी मार्ग पर पुल पानी में डूबा, वाहन चालकों को हो रही भारी दिक्कत।

गांवों के बीच आवागमन पूरी तरह ठप, लोगों को मेडिकल और जरूरी सेवाएं नहीं मिल पा रहीं।

लोगों ने सोशल मीडिया पर जलमग्न सड़कों के वीडियो किए शेयर, प्रशासन की चिंता बढ़ी।

स्थानीय प्रशासन ने टीमों को तैनात किया, लेकिन लगातार बारिश से मुश्किलें बरकरार।

अनेक पुलों पर पानी का स्तर बढ़ गया है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है।

अगले 24 घंटे और भारी बारिश की चेतावनी, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह।