Royal Enfield Classic 650 Twin शानदार परफॉर्मेंस के लिए जबरदस्त 

कंपनी अपनी नई Classic 650 Twin को 27 मार्च 2025 को लॉन्च करने जा रही है। 

यह बाइक Royal Enfield के 650cc पोर्टफोलियो में एक नया सितारा जोड़ने वाली है 

Interceptor 650, Continental GT 650, Super Meteor 650 और Shotgun 650 के बाद, Classic 650 Twin एक और शानदार पेशकश साबित होगी 

Royal Enfield Classic 650 Twin का लुक Royal Enfield की पुरानी Classic 350 से प्रेरित है 

इस बाइक में Shotgun 650 का मेन फ्रेम, सब-फ्रेम और स्विंगआर्म इस्तेमाल किया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत रेट्रो स्टाइलिंग है 

Classic 650 Twin में 647cc का एयर/ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, 

इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये रहने की उम्मीद है