भारत के तीन बड़े शहरों में होगी टेस्ला की पहली सेल

अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) निर्माता कंपनी टेस्ला आखिरकार भारत में अपनी धमाकेदार एंट्री करने जा रही है। 

टेस्ला अपनी कारों की बिक्री भारत के तीन प्रमुख शहरों—मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु से शुरू करने की योजना बना रही है 

भारत में फिलहाल $40,000 से ऊपर की कीमत वाले वाहनों पर 110% का भारी-भरकम इंपोर्ट टैक्स लगता है 

टेस्ला ने भारत में अपनी एंट्री को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।  

हाल ही में कंपनी ने शोरूम और डिलीवरी से जुड़ी कई नौकरियों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिससे साफ है कि भारत में जल्द ही टेस्ला के सेल्स और सर्विस सेंटर खुलने वाले हैं। 

भारत में टाटा मोटर्स, महिंद्रा, एमजी मोटर्स जैसी कंपनियां पहले से ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। 

टेस्ला की एंट्री से इन कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धा और तेज़ हो जाएगी। हालांकि, भारत में लग्जरी EV सेगमेंट अभी भी बहुत छोटा है,