PG कॉलेज बालाघाट: बालाघाट के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 16 जुलाई 2025 से 10 दिवसीय राखी निर्माण एवं मेंहदी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस प्रशिक्षण का आयोजन स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं आईक्यूएसी सेल के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य आने वाले रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करना और उनकी कलात्मक प्रतिभा को निखारना है।
इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं और हाथों से सुंदर राखियां बनाना तथा मेंहदी की कलात्मक डिजाइन सीखना सीख रहे हैं। प्रशिक्षण का संचालन श्रीमती जयश्री जैसवाल द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम की रूपरेखा आईक्यूएसी सेल प्रभारी एवं समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. कंचन मसराम तथा स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. प्रतिमा बिसेन द्वारा तैयार की गई है। सम्पूर्ण गतिविधि प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार मराठे के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही है।
read more: बालाघाट को मिली अंडर-16 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी, 26 जुलाई से होगा धमाकेदार आगाज़
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






