बालाघाट-नैनपुर मार्ग पर स्थित भटेरा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से वैकल्पिक मार्ग का निर्माण भी साथ में किया जा रहा है। लेकिन मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम कोसमी के ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई कि निर्माण एजेंसी द्वारा प्रस्तावित रूट में बदलाव किया जा रहा है, जिससे ग्राम कोसमी के नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी।
कोसमी ग्रामीणों की मांग: पूर्व निर्धारित रूट पर हो निर्माण
ग्राम कोसमी के सरपंच प्रतिनिधि गगन नकपुर ने जानकारी दी कि भटेरा-देवटोला-कोसमी तक लगभग 5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जो गोंदिया रोड से होते हुए गांगुलपारा की छोटी नहर से होकर देवटोला मार्ग तक जाएगा। यह रूट पूर्व सांसद ढाल सिंह बसेन के कार्यकाल में सर्वे कर तय किया गया था और वर्तमान सांसद भारती पारधी के नेतृत्व में लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है।
read also: बालाघाट जिले के क्षेत्रफल के आधार पर 8 सबसे बड़े गांव, जानिए हर गांव की विस्तार से भौगोलिक जानकारी

निर्माण एजेंसी पर रूट बदलने का आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण एजेंसी निजी लाभ के उद्देश्य से तय रूट की बजाय बड़ी नहर से कार्य को पूर्ण करना चाहती है, जिससे ग्रामीणों और किसानों को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि यदि निर्माण पूर्व निर्धारित मार्ग से नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ग्रामीणों की स्पष्ट मांग है कि किसान और जनहित को प्राथमिकता दी जाए और निर्माण कार्य निर्धारित रूट से ही हो।
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






