माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा मंगलवार, 17 जून से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का द्वितीय चरण प्रारंभ किया गया। इस चरण की परीक्षाएं व्यवसायिक शिक्षा मंडल के अंतर्गत आयोजित की जा रही हैं, जिसमें विद्यार्थी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होकर अपने विषयों के प्रश्न पत्र हल कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा : पहले दिन अनुपस्थित छात्रों की संख्या रही चिंताजनक
परीक्षा के पहले ही दिन कक्षा 10वीं में कुल 980 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से केवल 513 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 467 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं कक्षा 12वीं में 1054 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 829 ने हिंदी विषय का प्रश्न पत्र हल किया, जबकि 225 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इस प्रकार, दोनों कक्षाओं के कुल 2034 पंजीकृत छात्रों में से 1342 ने परीक्षा दी, जबकि 692 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
read also: बालाघाट का धमाकेदार प्रदर्शन: MP बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट में छात्रों ने रचा इतिहास
परीक्षा की समयावधि और केंद्रों की व्यवस्था
बता दें कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाएं वर्ष में दो बार आयोजित की जा रही हैं। द्वितीय चरण की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 जून से 26 जून तक चलेंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 जून से 5 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं के सफल आयोजन हेतु जिले में कुल 21 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।







