सिर्फ 3 दिनों में पूरे मध्यप्रदेश में पहुंचा मानसून, 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

सिर्फ 3 दिनों में पूरे मध्यप्रदेश में पहुंचा मानसून, 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मध्यप्रदेश में बेहद तेज रफ्तार से दस्तक दी है। मात्र तीन दिनों के भीतर पूरे राज्य में बारिश का विस्तार हो गया है, अब सिर्फ भिंड ऐसा जिला है जहां मानसून को पहुंचना बाकी है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को एक साथ 35 जिलों में मानसून ने दस्तक दी, जिनमें भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, आगर मालवा, सागर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, मैहर, नरसिंहपुर, मुरैना, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर और दतिया जैसे जिले शामिल हैं। इससे पहले दो दिनों में इंदौर समेत 19 जिलों में मानसून पहुंच चुका था।

कई जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग ने झाबुआ, उज्जैन, मंदसौर और मंडला जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, शाजापुर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, अनूपपुर, उमरिया और डिंडोरी में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। गुजरात और राजस्थान की सीमा से लगे मालवा-निमाड़ और उज्जैन संभाग के झाबुआ, रतलाम, नीमच और मंदसौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

read also: Lanji ka Kila: गोंड राजाओं की विरासत, बलिदान की अमर गाथा और स्थापत्य की पूरी जानकारी यहाँ जानिए

बारिश से तापमान में गिरावट

राज्य में हो रही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को बड़वानी जिले के अंजड़ क्षेत्र में सबसे ज्यादा 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को भी प्रदेश में तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी रहा। सिंगरौली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई। भोपाल, राजगढ़, धार, रतलाम, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सतना और टीकमगढ़ सहित कई जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई।

शिवपुरी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रमुख शहरों की बात करें तो भोपाल में 34.4°, इंदौर में 32.2°, ग्वालियर में 38.5°, उज्जैन में 33° और जबलपुर में 34.5° सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

मौसम में बदलाव के पीछे चार सक्रिय सिस्टम

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेन्द्र ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में मौसम को प्रभावित करने वाले चार सिस्टम सक्रिय हैं। इनमें गुजरात क्षेत्र में बना लो-प्रेशर एरिया, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ लाइन की गतिविधियां शामिल हैं। इन सिस्टम्स के कारण आगामी चार दिनों तक प्रदेशभर में मौसम में बदलाव बना रहेगा और कई जिलों में भारी बारिश, तेज हवाएं और आंधी-तूफान की स्थिति बनी रहेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment