20 जून को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के छात्र नेताओं ने पीएम एक्सीलेंस जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बालाघाट में विधि महाविद्यालय को बंद किए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र नेताओं ने कॉलेज गेट पर चढ़कर नारेबाजी करते हुए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ “मुर्दाबाद” के नारे लगाए और प्राचार्य के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
बार काउंसिल की लिस्ट में नाम न होने पर उठे सवाल
छात्र नेताओं ने ज्ञापन में कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता प्राप्त लिस्ट में शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय का नाम नहीं है, जबकि “विधि महाविद्यालय बालाघाट” दर्ज है। इससे छात्रों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। सवाल उठाया गया कि अगर पीजी कॉलेज में विधि विभाग है ही नहीं, तो फिर वहां कक्षाएं क्यों नहीं चल रहीं?
इसे भी पड़े : बालाघाट में युवा कांग्रेस चुनाव की ऑनलाइन सदस्यता और मतदान प्रक्रिया शुरू

बिना बिल्डिंग वाले कॉलेज का नाम पोर्टल पर कैसे?
एनएसयूआई छात्र नेता ऋषभ सहारे ने बताया कि विधि महाविद्यालय की इमारत अभी बनी ही नहीं है, फिर भी उसका नाम पोर्टल पर दर्शाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि एलएलबी विभाग का ₹21 लाख तक का भुगतान 2028 तक हो चुका है, तो इसे पीजी कॉलेज में क्यों बंद किया जा रहा है? साथ ही यह भी मांग की गई कि छात्रों को यह लिखित में दिया जाए कि उनकी मार्कशीट का शैक्षणिक भविष्य में कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
बालाघाट को छोटा जिला कहने पर प्राचार्य पर नाराजगी
प्राचार्य द्वारा बालाघाट को “छोटा जिला” कहे जाने पर छात्र नेताओं ने आपत्ति जताई और कहा कि यह अपमानजनक टिप्पणी है। उन्होंने कहा कि यहां से छात्र यूपीएससी तक पास करते हैं और शिक्षकों की संख्या भी राज्य में सबसे अधिक है।
चेतावनी: समस्या नहीं सुलझी तो होगी तालाबंदी
एनएसयूआई नेताओं ने कहा कि यदि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो अगली बार वे कॉलेज गेट पर ताला जड़ देंगे, चाहे इसके लिए धारा 151 का सामना क्यों न करना पड़े। प्रदर्शन में एनएसयूआई छात्र नेता शुभेंद्र बंसोड़, शुभम शर्मा, ऋषभ सहारे सहित अन्य छात्र नेता मौजूद रहे।
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






