बालाघाट नगर से महज 3 किमी दूर वारासनी रोड पर स्थित निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। आर्मी जवान रवि कुमार मरावी अपने दोस्तों प्रकाश सलामे और अरविंद सयाम के साथ मोटरसाइकिल से गांव एकड़ी जा रहे थे। रात करीब 11:30 बजे जब वे पूर्व मंत्री श्री बसेन के बंगले के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक कार को साइड देते समय बाइक अनियंत्रित हो गई और रोड किनारे सीमेंट के पिलर से टकरा गई।
तीनों युवक घायल, आर्मी जवान को रेफर किया गया
इस टक्कर में तीनों युवक घायल हो गए। 108 एंबुलेंस से सभी को जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर रूप से घायल आर्मी जवान रवि मरावी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि प्रकाश सलामे को अस्पताल में भर्ती किया गया है। अरविंद सयाम को मामूली चोटें आईं और उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस कर रही है जांच
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल पुलिस ने अरविंद सयाम का बयान दर्ज किया और रिपोर्ट को अग्रिम कार्यवाही हेतु कोतवाली भेज दिया गया है।
read also: मध्यप्रदेश में जल्द शुरू होगी मुख्यमंत्री बस योजना
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






