हनुमान चौक बालाघाट फिर बना “जल चौक”, वर्षों से अधूरी योजनाओं ने बढ़ाई मुसीबत

हनुमान चौक बालाघाट फिर बना "जल चौक", वर्षों से अधूरी योजनाओं ने बढ़ाई मुसीबत

बालाघाट नगर के हृदय स्थल कहे जाने वाले हनुमान चौक में वर्षों से जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। नगर पालिका द्वारा कई बार दावे किए गए कि अंबेडकर चौक से हनुमान चौक तक नाला निर्माण कर समस्या का समाधान किया जाएगा, लेकिन यह कार्य अब तक अधूरा है। हाल ही में कलेक्टर मणाल मीणा के निर्देश पर पुराने नाले की सफाई की गई, पर स्थिति में कोई ठोस बदलाव नहीं आया।

तेज बारिश के बाद हनुमान चौक के साथ सर्किट हाउस मार्ग भी जलभराव की चपेट में आ गया। व्यापारियों ने नाराज होकर नाव चलाकर प्रदर्शन किया और चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी थी, फिर भी केवल आश्वासन ही मिले। तीन वर्षों से निर्माणाधीन नाले के मलबे ने पुराने नाले के बहाव को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे पानी सड़क पर बहता हुआ हनुमान चौक में जमा हो रहा है।

व्यापारी, राहगीर और वाहन चालक इस स्थायी समस्या से त्रस्त हैं और नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

read also: Balaghat News: कपिल शर्मा शो में जीभ से बनाई सलमान की पेंटिंग, बालाघाट के सूर्यभान मरावी की अनोखी कला से देश चकित

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment