उड़ीसा के प्रसिद्ध जगन्नाथ पुरी की तरह बालाघाट जिले में भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। यह दूसरी बार है जब नगर में रथ यात्रा निकाली गई और भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। सोमवार शाम 5 बजे नए श्रीराम मंदिर से भगवान जगन्नाथ, भ्राता बलराम और बहन सुभद्रा की रथ यात्रा का शुभारंभ हुआ।
शहर भ्रमण करते हुए सिंधु भवन पहुंचा रथ
भगवान की इस भव्य यात्रा ने नगर भ्रमण करते हुए सिंधु भवन तक का सफर तय किया, जहां महाआरती कर भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया गया। साथ ही उनकी कथा का वाचन कर श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण भी किया गया। यात्रा के दौरान “हरे कृष्णा हरे राम” की गूंज से पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में डूब गया।

भक्तों ने खींचा रथ, जगन्नाथ पुरी से लाई गई मूर्तियां
इस पावन अवसर पर भक्तों ने भगवान के रथ को रस्सों से अपने हाथों से खींचा, जो श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बना। रथ में विराजित भगवान जगन्नाथ, बलराम, सुभद्रा और सुदर्शन चक्र की प्रतिमाएं विशेष रूप से जगन्नाथ पुरी से मंगाई गई थीं। वहीं रथ स्वयं महाकाल की नगरी उज्जैन से बनकर बालाघाट लाया गया था।
read also: Balaghat News: आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर ABVP का प्रदर्शन
इस्कॉन बालाघाट का योगदान और विशेष झांकियां
इस आयोजन का संयोजन अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) बालाघाट के इंचार्ज स्वामी रत्न भूषण दास के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने बताया कि पूरे देश में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है और बालाघाट में यह परंपरा लगातार जारी रहेगी।
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी और भक्तों का जोश
रथ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सांसद भारती पारधी, आयोजन समिति के अध्यक्ष बी एम शरणागत, लता एलकर, अभय सेठिया, नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर, भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेड़े सहित कई गणमान्य लोग इस पावन अवसर के साक्षी बने।
स्वामी प्रभुपाद की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
इस दौरान इस्कॉन संस्थापक ए. सी. भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद की जीवंत झांकी भी प्रस्तुत की गई, जिसने भक्तों का ध्यान आकर्षित किया।
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






