मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में खैरलाजी जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टकेसरा तुमसर के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे। उन्होंने पंचायत सचिव की लगातार अनुपस्थिति को लेकर जिला प्रशासन से शिकायत की और सचिव को हटाकर नया सचिव नियुक्त करने की मांग की।
6 महीने से नहीं दिखे सचिव, अधूरे पड़े विकास कार्य
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में नियुक्त सचिव शंखपाल घड़े बीते छह महीनों से पंचायत कार्यालय में नजर नहीं आए। वे महीने में केवल एक-दो बार ही दिखते हैं और वह भी अपने निजी कार्यों के लिए। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव का यह व्यवहार पंचायत कार्यों में बड़ी बाधा बन गया है। पंचायत के अधिकांश कार्य अधूरे पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
read also: मन की बात में बालाघाट की सुमा उईके को प्रधानमंत्री मोदी ने किया सलाम, कहा- ये हैं भारत की असली ताकत
मनरेगा व अन्य योजनाएं भी प्रभावित
सचिव की अनुपस्थिति के चलते मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। साथ ही स्कूलों से जुड़े दस्तावेजों में हस्ताक्षर की आवश्यकता होने पर छात्र भी भटक रहे हैं।
सरपंच भी नदारद, ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों ने पंचायत के सरपंच शिवदया शिवप्रसाद आसरे पर भी अनियमितता के आरोप लगाए। बताया गया कि सरपंच भी पंचायत में नियमित रूप से मौजूद नहीं रहते, जिससे शासन की कई योजनाएं गांव तक नहीं पहुंच पा रही हैं।
शराब के नशे में आता है सचिव
ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव जब भी आता है, तो वह नशे की हालत में होता है और पंचायत में गाली-गलौज करता है, जिससे पंचायत का माहौल अशांत हो जाता है।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि सचिव शंखपाल घड़े को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और पंचायत की पूरी जांच कर नए सचिव की नियुक्ति की जाए ताकि गांव का विकास कार्य दोबारा शुरू हो सके।
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






