Balaghat News: सरेखा ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दुकानें हटाईं गईं

Balaghat News: सरेखा ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दुकानें हटाईं गईं

नगर के सरेखा चौक स्थित ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण की सूचना मिलने पर गुरुवार को राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। ओवर ब्रिज के नीचे कई फुटकर व्यापारियों ने दुकानें लगाकर अंडरपास के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था, जिससे बार-बार जाम की स्थिति बन रही थी। शिकायत मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान तीन ठेलों को हटाया गया और अतिक्रमणकारियों को दोबारा यहां दुकान न लगाने की सख्त हिदायत दी गई। नायब तहसीलदार वंदना कुशराम, सेतु विभाग के अधिकारी, नगर पालिका और पुलिस विभाग की मौजूदगी में कार्रवाई शांतिपूर्वक संपन्न हुई। प्रशासन ने साफ किया है कि सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

read also: मध्यप्रदेश भाजपा में हेमंत युग की शुरुआत, हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के पीछे की पूरी कहानी जानिए

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment