मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 4 जुलाई को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 94,234 छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए ₹25,000 की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की। इस योजना का उद्देश्य मेधावी छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना है।
बेटियों ने मारी बाज़ी, सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन भी शानदार
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि लाभ पाने वाले छात्रों में 56,246 बेटियां और 37,988 बेटे हैं। उन्होंने बेटियों की बढ़ती सफलता को सराहा और इसे लड़कों के लिए एक सकारात्मक चुनौती बताया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस वर्ष सरकारी स्कूलों के छात्रों का प्रदर्शन निजी स्कूलों से बेहतर रहा है। सरकारी स्कूलों ने 52% और निजी स्कूलों ने 48% रिजल्ट दर्ज किया।

डॉक्टर, इंजीनियर सब बनना चाहते हैं, नेता कोई क्यों नहीं?
मुख्यमंत्री ने मंच से छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि अधिकांश बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर या अफसर बनना चाहते हैं, लेकिन कोई भी नेता नहीं बनना चाहता। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए नेताओं की भी आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों से सवाल पूछा, “नेता बनने में क्या आपत्ति है?” और प्रेरित किया कि वे भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जैसे बड़े पदों की ओर सोचें।
read more: Balaghat News: मन की बात में बालाघाट की सुमा उईके को प्रधानमंत्री मोदी ने किया सलाम
शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश में 30 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं और आने वाले दो वर्षों में यह संख्या 50 तक पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि जो छात्र नीट परीक्षा पास कर लेते हैं, उन्हें सरकार 80 लाख तक की फीस भरने में मदद करती है, ताकि वे डॉक्टर बन सकें। उन्होंने कहा कि यह राशि बिना किसी भुगतान के माफ हो जाती है यदि छात्र 5 साल तक प्रदेश में सेवा करता है।
छात्र हितों के लिए अनेक योजनाएं संचालित
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार लैपटॉप, स्कूटी, साइकिल, गणवेश और पाठ्यपुस्तकों सहित कई योजनाएं चला रही है। इसके अलावा, हाल ही में आरबीटीआई में रक्षा यूनिवर्सिटी का कैंपस भी शुरू किया गया है। उनका कहना है कि आने वाले वर्षों में मध्यप्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाला राज्य बनेगा।
इस ऐतिहासिक मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, कैबिनेट मंत्री विजय शाह, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय समेत कई गणमान्य और हजारों छात्र उपस्थित रहे।
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।







