प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते प्रमुख जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। खासकर बरगी बांध में मंडला, डिंडोरी और जबलपुर क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के कारण जलभराव की स्थिति गंभीर होती जा रही है। रविवार दोपहर तक बर्गी बांध का जलस्तर 417 मीटर तक पहुंच गया, जिसके बाद 21 में से नौ गेट खोल दिए गए। इन गेटों से लगभग 52,195 क्यूसिक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा गया, जिससे नर्मदा किनारे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
बरगी बांध: नर्मदा घाटों पर अलर्ट, लेकिन खतरे के बावजूद उमड़े पर्यटक
जलस्तर बढ़ने के चलते प्रशासन ने पहले से ही नर्मदा घाटों पर अलर्ट जारी कर दिया था और घाट खाली करने के आदेश दिए गए थे। बावजूद इसके, भेड़ाघाट जैसे स्थानों पर पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालते हुए खतरनाक स्थानों पर जाकर सेल्फी ले रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर गोताखोर और पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही, खतरनाक स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाने की प्रक्रिया भी जारी है।

जोहिला डैम के गेट भी खुले, कई जिलों में तेज बारिश का दौर
महाकौशल संभाग में भारी बारिश के कारण उमरिया जिले में स्थित जोहिला बांध के गेट भी खोल दिए गए हैं। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून पूरे जोर पर है। मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों के लिए कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।







