Balaghat News: आज बालाघाट की सांसद भारती पारधी ने सावन के प्रथम सोमवार के अवसर पर लांजी स्थित बाबा कोटेश्वर नाथ धाम मंदिर पहुंचकर बाबा के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि बाबा का अलौकिक दर्शन मन को अद्भुत शांति और ऊर्जा प्रदान करता है। इस दौरान वे मंदिर परिसर में एकल अभियान संच, लांजी द्वारा आयोजित अखंड रामायण पाठ में भी सम्मिलित हुईं और समस्त लोकसभा क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

read more: विश्व जनसंख्या दिवस पर बालाघाट में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






