स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में भोपाल ने देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर बनने का गौरव प्राप्त किया है। यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया। भोपाल ने इस बार तीन पायदान ऊपर चढ़ते हुए 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल किया है। यह सम्मान महापौर मालती राय और नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण ने ग्रहण किया।
स्वच्छता मित्रों ने मनाया जश्न
भोपाल की इस उपलब्धि पर नगर निगम कार्यालय, माता मंदिर में विशेष जश्न मनाया गया। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने सफाई मित्रों को माला पहनाकर और लड्डू खिलाकर सम्मानित किया। खुद अध्यक्ष ने भी ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया और सफाई कर्मियों का उत्साह बढ़ाया।

जनभागीदारी से मिली बड़ी सफलता
राज्य के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने जनता को बधाई देते हुए कहा कि भोपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के सपनों को साकार किया है। उन्होंने कहा कि “यह एक गर्व की बात है कि मध्य प्रदेश के कई शहर स्वच्छता में अग्रणी हैं और भोपाल का दूसरा स्थान प्राप्त करना पूरे प्रदेश के लिए सम्मान की बात है।
पिछले सर्वे से सुधार कर पाई कामयाबी
पिछले वर्ष भोपाल पांचवें स्थान पर था, लेकिन कचरे की प्रोसेसिंग, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और बेहतर प्रबंधन के चलते इस बार शहर ने महत्वपूर्ण प्रगति की है। फरवरी में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से मिली सफाई और इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी तैयारियों का भी इस सफलता में योगदान रहा। राजधानीवासियों के लिए यह गौरव का क्षण है।
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।







