अंतरराष्ट्रीय पहचान की ओर बालाघाट: 26 जुलाई से शुरू होगी नेशनल अंडर-16 फुटबॉल चैंपियनशिप, यहीं से चुनी जाएगी इंडिया टीम

अंतरराष्ट्रीय पहचान की ओर बालाघाट: 26 जुलाई से शुरू होगी नेशनल अंडर-16 फुटबॉल चैंपियनशिप, यहीं से चुनी जाएगी इंडिया टीम

बालाघाट जिले में 26 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक नेशनल अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी मेजबानी पहली बार बालाघाट जिला कर रहा है। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देशभर के 16 राज्यों की बड़ी और मजबूत टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट के सभी ग्रुप मैच, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले बालाघाट के मुल्ल स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह वही स्टेडियम है, जिसे खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया गया है। उत्कृष्ट मैदान, सुविधाएं और बुनियादी ढांचे को देखते हुए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने पहली बार बालाघाट को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए उच्चस्तरीय व्यवस्था

प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल संघ निरंतर तैयारी में जुटे हैं। जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष एवं कटंगी विधायक गौरव पारधी, सचिव सुनील यादव और आयोजन समिति के अन्य सदस्य जैसे रमेश रंगलानी, लता एलकर, अभय सेठिया, तपेश असाटी और महेंद्र सुराना पूरे समर्पण के साथ व्यवस्थाओं का संचालन कर रहे हैं। खिलाड़ियों, कोचों और रेफरियों के ठहरने और भोजन हेतु बालाघाट के 10 उच्चस्तरीय होटल बुक किए गए हैं, साथ ही सिंधु भवन में भी व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों को पौष्टिक और उच्च गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इसे भी पड़े : 27 जुलाई को ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, जानिए कैसे दे सकते हैं अपना सुझाव

इंडिया टीम चयन का सुनहरा मौका

यह आयोजन सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि बालाघाट के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। विधायक गौरव पारधी ने बताया कि इस टूर्नामेंट से भारत की अंडर-16 राष्ट्रीय टीम का चयन किया जाएगा, जो आगामी साउथ एशियन फेडरेशन गेम्स में भाग लेगी। उन्होंने यह भी कहा कि AIFF की तय तारीखों के कारण आयोजन और विधानसभा सत्र की तारीखें टकरा रही हैं, लेकिन आयोजन समिति पूरी जिम्मेदारी निभाएगी।

बालाघाट की फुटबॉल यात्रा को मिली नई ऊंचाई

जिला फुटबॉल संघ के प्रयासों से पिछले कुछ वर्षों में बालाघाट में सात से आठ राज्य स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित हो चुके हैं। अब राष्ट्रीय स्तर का यह आयोजन न केवल जिले की खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा बनेगा, बल्कि बालाघाट को राष्ट्रीय फुटबॉल मानचित्र पर एक नई पहचान भी दिलाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment