बालाघाट में आभूषण सही 2 लाख की चोरी, दुकान और मकान को बनाया निशाना, और CCTV भी उठा ले गए

बालाघाट में आभूषण सही 2 लाख की चोरी, दुकान और मकान को बनाया निशाना, और CCTV भी उठा ले गए

हाल ही में शहर में हुई दो बड़ी चोरियों का खुलासा करने वाली पुलिस के लिए एक और चुनौती सामने आ गई है। बीती रात बालाघाट में दो अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने फिर से वारदात को अंजाम दिया। पहली घटना शहर के मोती नगर चौक स्थित अंकुश बाजपेई की सांची बेकरी शॉप में हुई। 17 और 18 जुलाई की दरम्यानी रात चोरों ने ताले तोड़कर दुकान में घुसपैठ की और ₹25,000 नगद सहित लगभग ₹1 लाख का सामान चोरी कर लिया। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई, जिसमें चोरों ने अपने चेहरे ढक रखे थे। सुबह स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर जब दुकानदार मौके पर पहुंचा तो दुकान पूरी तरह खाली मिली।

सूने मकान को भी बनाया निशाना, CCTV का डीवीआर भी ले उड़े

इसी रात दूसरी वारदात वार्ड क्रमांक 10 निवासी इद्रिस खान के मकान में हुई। उनके भाई इमरान भोपाल गए हुए थे, और घर खाली था। चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसपैठ की और आभूषण व नगदी लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं, चोरों ने मकान में लगे CCTV कैमरे को भी देख लिया और सबूत मिटाने के उद्देश्य से उसका डीवीआर भी साथ ले गए। अगली सुबह जब मकान मालिक पहुंचे तो घर का ताला टूटा मिला और सारा सामान बिखरा पड़ा था।

इसे भी पड़े : अभी मैं 75 पार नहीं, जब चाहूंगी चुनाव लड़ूंगी”: उमा भारती के बयान से सियासत में गर्मी

व्यापारियों में दहशत, पुलिस पर उठ रहे सवाल

स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि बेकरी में रखा सारा सामान, लगभग ₹70,000–₹80,000 कीमत का, और ₹1 लाख से अधिक कैश चोरी हो गया है। CCTV फुटेज में दो चोर बाइक से आते दिखाई दे रहे हैं, जो रात 1:50 बजे के आसपास घटना को अंजाम देते नजर आते हैं। लगातार हो रही चोरियों से शहर में दहशत का माहौल है, और नागरिक पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment