Balaghat News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने संगठन सृजन अभियान के तहत बड़े बदलाव किए हैं। इस अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष Hina Kaware को झारखंड का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं बालाघाट जिले की संगठन की कमान एक बार फिर विधायक संजय उईके को सौंपी गई है।
संजय उईके पर भरोसा और Hina Kaware की अहम जिम्मेदारी
कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और युवाओं के साथ नए चेहरों को मौका देना है। बालाघाट जैसे आदिवासी बहुल जिले में पार्टी ने आदिवासी नेतृत्व को प्राथमिकता देते हुए विधायक संजय उईके पर दोबारा भरोसा जताया है। वहीं हिना कावरे को झारखंड की जिम्मेदारी देकर संगठन ने उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता पर विश्वास जताया है।
red more: Balaghat News: धान की खेती के साथ रेशम कृमि पालन से महेश बिसेन की दोहरी कमाई

राहुल गांधी की सोच और संगठन का भविष्य
राहुल गांधी ने अभियान की शुरुआत करते हुए साफ कहा था कि कांग्रेस संगठन को मजबूती देने के लिए युवाओं और नए नेताओं को आगे लाएगी। हालांकि, जिला स्तर पर पार्टी ने अधिकांश जगह पूर्व अध्यक्षों को ही कमान सौंपकर अनुभव और स्थिरता को प्राथमिकता दी है। बालाघाट में पिछले विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी सफलता ने भी संजय उईके की राह आसान बना दी है।
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






