Air India flight: बेंगलुरु से ग्वालियर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान अचानक जोरदार झटका लगा। इस झटके से यात्री घबरा गए और विमान के भीतर चीख-पुकार मच गई। यात्रियों का कहना है कि लैंडिंग असफल होने के बाद पायलट ने दोबारा टेक-ऑफ किया, जिससे घबराहट और बढ़ गई।
Air India flight: यात्रियों ने सेवा पर उठाए सवाल
यात्रियों का आरोप है कि विमान का संतुलन बिगड़ गया था और दूसरी बार भी लैंडिंग बहुत तेज रफ्तार में हुई। इस दौरान किसी तरह का ऐलान या स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। यात्रियों ने एयर इंडिया की सेवा को अक्षम बताया और कहा कि उनकी जान खतरे में पड़ गई।
read more: Balaghat News: स्वतंत्रता दिवस पर बालाघाट में सजी ‘सिंदूर की रक्षा वतन के नाम’ पोस्टर रंगोली
BIG: Passengers on an Air India flight from Bengaluru to Gwalior have alleged the flight narrowly escaped an incident while landing. Some even said that their life jackets were on their seats since the moment.#AirIndia pic.twitter.com/4xqdW90hn6
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) August 16, 2025
एयर इंडिया और अथॉरिटी की चुप्पी
घटना के बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया और एयर इंडिया की खराब सेवाओं पर सवाल उठाए। हालांकि, अभी तक न तो एयर इंडिया और न ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस मामले पर कोई बयान जारी किया है। बता दें कि दो महीने पहले अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद से बोइंग विमानों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

read more: बालाघाट SP ऑफिस में आईपीएस आदित्य मिश्रा ने किया ध्वजारोहण, देखें वीडियो
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।







