Alert Balaghat: देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सफेद i20 कार में हुए भीषण ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क हो गई हैं। मामले की जांच एनआईए (NIA) द्वारा की जा रही है, जबकि गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा है। इसी के तहत मध्य प्रदेश पुलिस ने सभी जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है। बालाघाट में मंगलवार की शाम रेलवे स्टेशन पर पुलिस टीम ने स्निफर डॉग्स और बीडीडीएस (BDDS) टीम के साथ विशेष जांच अभियान चलाया।
रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक सघन जांच
सीएसपी वैशाली सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनज़र रेलवे स्टेशन पर बड़े लगेज, वेटिंग रूम और ट्रेन के डिब्बों की बारीकी से जांच की गई। पुलिस ने यात्रियों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना देने को कहा है। अचानक हुई जांच से यात्रियों में हलचल जरूर मची, लेकिन सभी ने पुलिस का पूरा सहयोग किया।
सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी और चेकिंग जारी
पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देश पर अब बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थल और शहर के एंट्री-एग्ज़िट पॉइंट्स पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लावारिस वाहनों की जांच और संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि “जब तक स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाती, सुरक्षा जांच और निगरानी लगातार जारी रहेगी।”
read also: Balaghat Seoni News: मुख्यमंत्री से बालाघाट–सिवनी सड़क निर्माण पर त्वरित कार्रवाई की माँग
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






