बालाघाट–सिवनी सड़क निर्माण: आज सिवनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, जहाँ माननीय मुख्यमंत्री जी ने लाड़ली बहनों को ₹1500 की राशि हस्तांतरित की, वहीं बालाघाट लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख विकास संबंधी माँगें उनके समक्ष रखी गईं। प्रतिनिधिमंडल ने बालाघाट–सिवनी मार्ग पर परिवहन में आ रही दिक्कतों को तुरंत संज्ञान में लेकर जल्द सुधार कार्य शुरू करने का अनुरोध किया। साथ ही, दोनों जिलों को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने और लामता से पांड्या छपारा मार्ग पर पुल निर्माण की स्वीकृति भी जल्द देने का आग्रह किया गया। इन परियोजनाओं से न केवल आवागमन आसान होगा बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी नई गति मिलेगी।
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






