Waraseoni News: वारासिवनी रविंद्र कपूर नामक सोशल मीडिया यूजर ने दिल्ली ब्लास्ट और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जोड़कर की गई आपत्तिजनक पोस्ट के कारण कैसे एफआईआर झेलनी पड़ी, शिकायत किसने की, पोस्ट में क्या लिखा गया था और पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है। यह खबर सोशल मीडिया की जिम्मेदारी और कानून के पालन पर गंभीर संदेश देती है।
RSS और दिल्ली ब्लास्ट को जोड़ने से भड़का विवाद
10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके ने पूरे देश को हिला दिया था। लोग सदमे में थे और जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंप दी गई थी। इसी बीच वारास निवासी रविंद्र कपूर ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट की जिसमें आरएसएस के गणवेश की तस्वीर के साथ संघ को दंगा कराने की साजिश से जोड़ दिया। पोस्ट में दंगे मातरम और आरएसएस एक्टिव एट रेड फोर्ट जैसे शब्द लिखे गए, जिससे सामाजिक स्तर पर विवाद गहराने लगा। विवाद बढ़ने पर यूजर ने पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका।
पहली बार RSS पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दर्ज हुई FIR
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सामाजिक समरसता प्रमुख राजेंद्र कोहाड़ ने इस पोस्ट की शिकायत वारासिवनी थाने में की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविंद्र कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जाता है कि इस प्रकार की पोस्ट पर यह देश की पहली औपचारिक शिकायत है। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने स्पष्ट किया कि सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाली किसी भी हरकत पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
read also: Balaghat Aaj Ki News: बालाघाट में बेहद गुप्त बैठक, नक्सलवाद पर अब तक की सबसे बड़ी रणनीति तैयार
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






