Balaghat News: 2 नवंबर को बालाघाट जिले के 180 युवाओं-युवतियों का भविष्य एक नई दिशा में आगे बढ़ा, जब कलेक्टर कार्यालय से उन्हें टाटा इलेक्ट्रॉनिक, टाटा मोटर्स और TVS जैसी देश की प्रमुख कंपनियों में जॉब के लिए बेंगलुरु, अहमदाबाद और पुणे रवाना किया गया। इस समूह में 100 युवतियां और 80 युवक शामिल थे। कलेक्टर मणाल मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर और रोटरी क्लब सहित कई गणमान्य लोगों ने बसों को हरी झंडी दिखाकर युवाओं को शुभकामनाओं के साथ विदा किया। रवाना होने से पहले सभी युवाओं को जॉब प्रोफाइल, वेतन, आवास, भोजन, अवकाश और अन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला आयोजन
कार्यक्रम के दौरान पहले से जॉब पर कार्यरत सत्यम और नंदनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने अनुभव साझा किए और बताया कि टाटा मोटर्स उत्कृष्ट भोजन, रहने की व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं और सुरक्षित कार्य वातावरण प्रदान करती है।
उन्होंने कहा कि यहां काम करना दिमाग और तकनीक का उपयोग है, सिर्फ मजदूरी नहीं। कलेक्टर मणाल मीणा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए घर से बाहर निकलकर अवसरों को अपनाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष लगभग 8000 युवाओं को इंटरव्यू के माध्यम से ऑफर लेटर मिल चुके हैं, जिनमें से 1700 से अधिक युवा विभिन्न कंपनियों में जॉइन कर चुके हैं।
युवाओं के लिए नए अवसर और मजबूत भविष्य
कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं को 19,000 से 20,000 रुपये तक का वेतन मिलता है, जिसमें भोजन, हॉस्टल और पीएफ कटौती के बाद उन्हें 14,000 से 15,000 रुपये का भुगतान होता है। पात्र युवाओं को पॉलिटेक्निक डिप्लोमा और आगे बीटेक की पढ़ाई भी कराई जाएगी। इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद रहे और सभी ने युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
read also: महाकुंभ की मोनालिसा से फिल्म स्टार तक, चौंका देने वाला ट्रांसफॉर्मेशन वायरल
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






