Balaghat News: बालाघाट में पहुंच रही स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा, शहर में होगा भव्य स्वागत, व्यापारियों में उत्साह

बालाघाट में पहुंच रही स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा, शहर में होगा भव्य स्वागत, व्यापारियों में उत्साह

Balaghat News: बालाघाट स्वदेशी जागरण मंच और कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के संयुक्त तत्वावधान में स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा 3 दिसंबर को बालाघाट जिले में पहुंचेगी। 4 दिसंबर को बालाघाट में इस रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।

इस आयोजन को देखते हुए व्यापारी संघों और कैट की जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया है। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक ललित एड़े और प्रदेश संगठन मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि रथ यात्रा कटंगी मार्ग से जिले में प्रवेश करेगी, जहां स्वागत एवं जागरूकता सभा के बाद यह वारासनी पहुंचेगी। यहां विभिन्न कार्यक्रमों के उपरांत रथ बालाघाट जिला मुख्यालय पहुंचेगा।

शहर में स्वागत की तैयारियाँ और रथ का विस्तृत कार्यक्रम

4 दिसंबर को स्वदेशी संकल्प रथ स्कूलों और कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित करेगा, उसके बाद नगर भ्रमण निकाला जाएगा, जहां चौक–चौराहों पर रथ का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा और जनसभा भी होगी। इसके बाद यात्रा लामता, चांगोट टोला होते हुए नैनपुर की ओर प्रस्थान करेगी। स्वदेशी अभियान को घर–घर तक पहुंचाने की इस पहल पर कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई चर्चा के बाद यह राष्ट्रीय अभियान शुरू हुआ है।

इसी क्रम में नागपुर से प्रारंभ दो रथ देशभर के विभिन्न राज्यों से होते हुए बालाघाट पहुंच रहे हैं। बैठक के दौरान कैट की जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए भवानी शंकर टेकड़ीवाल को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया और बताया गया कि संगठन का विस्तार जल्द ही तहसील स्तर तक किया जाएगा।

read also: इंदौर में 60 लाख का साइबर फ्रॉड, जागरूक रहे वरना अगला नंबर आपका हो सकता है!

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment