आज हम आपके लिए एक खास खबर लेकर आए हैं जो बालाघाट के लिए गर्व का अवसर है। मध्यप्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह 14 अगस्त को हमारे जिले में आ रहे हैं।
उदय प्रताप सिंह का आगमन
वे दोपहर 3 बजे नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा से रवाना होकर शाम 7 बजे बालाघाट पहुंचेंगे। रात 8 बजे वे सांसद, विधायक और वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के साथ रात्रि भोज में शामिल होंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
15 अगस्त की सुबह 9 बजे पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य समारोह में श्री सिंह ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाएंगे। दोस्तो, यह क्षण बेहद गर्व और देशभक्ति से भरा होगा।
इसके बाद दोपहर 12:30 बजे वे सांदीपनी विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन करेंगे। बच्चों के लिए यह पल खास और यादगार होगा। दोस्तो, दोपहर 1 बजे वे ग्राम लोलरी, जिला नरसिंहपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
श्री सिंह का यह आगमन जिले में उत्साह और नई उम्मीद लेकर आ रहा है, खासकर स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर।
read more: Balaghat News: दिल्ली से गोंदिया के लिए सीधी उड़ान की मांग, सांसद भारती पारधी ने उठाई आवाज
आज विधानसभा में माननीय मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदेश स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह – 2025 के आयोजन की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में सहभागिता की। pic.twitter.com/tjXcBiWohx
— Uday Pratap Singh (@udaypratapmp) August 6, 2025
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






