बालाघाट को मिली अंडर-16 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी, 26 जुलाई से होगा धमाकेदार आगाज़

बालाघाट को मिली अंडर-16 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी, 26 जुलाई से होगा धमाकेदार आगाज़

जिला फुटबॉल संघ ने की तैयारियों की समीक्षा बैठक, 27 मुकाबलों में 16 राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा

बालाघाट को मिली अंडर-16 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी

बालाघाट में 26 जुलाई से अंडर-16 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। इसे लेकर 12 जुलाई को नगर पालिका सभागार में जिला फुटबॉल संघ की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संघ के पदाधिकारियों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष रमेश रंगलानी, लता एलकर, अभय सेठिया, महेंद्र सुराना सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बालाघाट को मिली अंडर-16 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी, 26 जुलाई से होगा धमाकेदार आगाज़

दिया गया आयोजन का जिम्मा अखिल भारतीय फुटबॉल संघ ने बालाघाट जिले को सौंपा है। जिला फुटबॉल संघ के सचिव सुनील यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से 16 राज्यों की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता 26 जुलाई से प्रारंभ होकर 5 अगस्त को फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त होगी। कुल 27 मैच खेले जाएंगे और इन्हीं मैचों के दौरान प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन ऑल इंडिया अंडर-16 टीम के लिए किया जाएगा।

read more: Balaghat News: 1106 करोड़ की लागत से बन रही फोरलेन सड़क पहली बारिश में धंसी

इस आयोजन के लिए पांच मैदानों का चयन किया गया है मुलन्ना स्टेडियम, रेंजर कॉलेज मैदान, पुलिस खेल मैदान, नीलजी खेल मैदान और उत्कृष्ट विद्यालय मैदान। वहीं, अभ्यास सत्र के लिए सपुरा वैल्यू पब्लिक स्कूल समेत अन्य विद्यालय मैदानों को चुना गया है।

बालाघाट को इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेज़बानी मिलना जिले के खेल क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इससे न केवल जिले के युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि बालाघाट को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान भी मिलेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment