Balaghat MLA Controversy: बालाघाट की कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे इन दिनों विवादों में घिरी हुई हैं। वन विभाग की डीएफओ नेहा श्रीवास्तव ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि विधायक ने उनसे दो से तीन लाख रुपये की मांग की और मना करने पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।
डीएफओ की शिकायत
डीएफओ नेहा श्रीवास्तव ने बताया कि 16 अगस्त को विधायक ने उन्हें फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में बुलाया था। वहां मुलाकात के दौरान कथित तौर पर पैसों की मांग की गई और विवाद बढ़ने पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। इस घटना की लिखित शिकायत उन्होंने पीसीसीएफ भोपाल सहित वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी है। हालांकि नेहा श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वे सार्वजनिक रूप से सभी विवरण साझा नहीं कर सकतीं।
लेडी अफसर ने विधायक मैडम पर लगाए आरोप तो विधायक ने अफसर के पति को लपेटे में ले लिया ! MP Tak#balaghat #anubhamunjare pic.twitter.com/GAuSoaq7BV
— MP Tak (@MPTakOfficial) September 5, 2025
विधायक का पलटवार
वहीं, विधायक अनुभा मुंजारे ने इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि डीएफओ मानसिक तनाव से गुजर रही हैं और यह साजिश उनके पति अधर गुप्ता, जो दक्षिण वन मंडल में पदस्थ हैं, से जुड़ी है। विधायक ने दावा किया कि बाघ की संदिग्ध मौत के मामले में उन्होंने अधर गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर जांच चल रही है। उनके अनुसार, इसी का बदला लेने के लिए उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

विवाद की पृष्ठभूमि
जानकारी के अनुसार यह विवाद 16 अगस्त को शुरू हुआ जब रेस्ट हाउस में दोनों के बीच पैसों की मांग को लेकर बहस हुई। इस बहस ने आरोप-प्रत्यारोप का बड़ा रूप ले लिया और मामला अब राजनीतिक गरमा-गरमी का केंद्र बन गया है।
read also: कंगना रनौत के घर हुआ ऐतिहासिक आयोजन, सांसद भारती पारधी की हुई खास मुलाकात
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






