जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लुभावने विज्ञापन दिखाकर भोलीभाली जनता को अपने जाल में फंसा रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला कोतवाली थाना की साइबर शाखा में दर्ज हुआ है, जहां एक युवक को महज ₹500 के खिलौना ड्रोन के लिए ₹5000 चुकाने पड़े।
लुभावने ऑफर बना धोखे का जरिया
पीड़ित युवक ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें दावा किया गया था कि ₹1 लाख का प्रीमियम ड्रोन सिर्फ ₹5000 में उपलब्ध है। युवक ने भरोसा कर उस ड्रोन को ऑनलाइन बुक किया। चार-पांच दिन बाद एक डिलीवरी बॉय युवक के घर पहुंचा और बिना पैकेट खोले ही ₹5000 की पूरी राशि वसूल ली। जब युवक ने डब्बा खोला तो उसमें एक साधारण बच्चों का खिलौना ड्रोन निकला, जिसकी अनुमानित कीमत महज ₹500 थी।

न रिटर्न, न रिफंड—फंस गया ग्राहक
जिस वेबसाइट से युवक ने ड्रोन खरीदा था, उसमें रिटर्न या रिफंड की कोई पॉलिसी नहीं थी। इससे स्पष्ट हो गया कि वह एक सुनियोजित साइबर ठगी का शिकार हुआ है।
साइबर शाखा की चेतावनी
साइबर पुलिस ने बताया कि इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसी साइट्स के साथ-साथ WhatsApp पर भेजे गए लिंक से भी ठगी की जा रही है। लोगों को सलाह दी गई है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और लुभावने विज्ञापनों से सतर्क रहें।
जागरूक रहें, ठगी से बचें
साइबर शाखा आमजन से अपील कर रही है कि ऑनलाइन शॉपिंग करते समय वेबसाइट की प्रमाणिकता जरूर जांचें और ऐसे झूठे ऑफर्स से सावधान रहें, क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही आपके मेहनत की कमाई पर भारी पड़ सकती है।
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






