Balaghat News: भगवान शिव की आराधना का पावन महीना सावन प्रारंभ होते ही पहले सावन सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने बड़ी संख्या में शिवालयों में जाकर जलाभिषेक, दूध, बेलपत्र, धतूरा, चंदन, अक्षत, और शमी पत्र आदि अर्पित कर भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की।
शंकर घाट मंदिरों में दिनभर रहा भक्तों का तांता
सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। स्नान के बाद श्रद्धालु शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए मंदिरों में पहुंचते रहे। शहर के प्रमुख शिवालयों जैसे शंकर घाट, पूरी शिव मंदिर, फटेरा शिव मंदिर, और बहर चौकी स्थित शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से लेकर देर रात तक “हर हर महादेव” और “जय ओम शिवकारा” के जयघोष गूंजते रहे।
शिव महापुराण पाठ और भक्ति में जगराता
भक्तों ने शिवलिंगों को फूलों, बेलपत्रों और धतूरे से सजाकर भव्य श्रृंगार किया। मंदिर परिसर घंटियों, शंखों और झालरों की मधुर ध्वनि से गूंज उठा, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्ति में डूब गया। रात्रि में पंडितों द्वारा शिव महापुराण का पाठ कर भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की भक्ति में जगराते का आयोजन किया।
सावन के पहले सोमवार का यह दृश्य न केवल श्रद्धा और आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक एकता और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संगम भी नजर आया।
read more: बालाघाट वालो के लिए इंदौर यात्रा अब और भी आसान, नैनपुर तक पहुंची पेंचवेली एक्सप्रेस
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और TazaSanket.in का संस्थापक हूं। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से मैं मध्य प्रदेश, विशेष रूप से बालाघाट ज़िले की ताज़ा और विश्वसनीय लोकल खबरें पाठकों तक पहुँचाने का कार्य करता हूं। मुझे कंटेंट राइटिंग और डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 4 वर्षों का व्यावसायिक अनुभव है। TazaSanket.in आज एक भरोसेमंद लोकल न्यूज़ पोर्टल के रूप में अपनी पहचान बना चुका है, और मेरा लक्ष्य है कि मैं अपने लेखन के ज़रिए समाज की सच्ची तस्वीर को सामने लाता रहूं।