बालाघाट नगरीय क्षेत्र में लंबे इंतजार के बाद जनता के लिए खोले गए रेलवे अंडरपास की पहली बारिश में ही हालत खराब हो गई है। सरेखा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण के दौरान यातायात सुगम करने के लिए पास में बने इस अंडरपास को करीब दो महीने पहले चालू किया गया था।
बारिश में दरारों से हो रहा रिसाव
बारिश की पहली बौछार के साथ ही अंडरपास की दीवारों में दरारें साफ नजर आने लगी हैं, जिनसे पानी रिसकर सड़क पर फैल गया है। इससे कीचड़ जैसी स्थिति बन गई है, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों का निकलना बेहद कठिन हो गया है।

रेलवे विभाग के पाले में फेंकी ज़िम्मेदारी
मामले को लेकर अनुविभागीय अधिकारी गोपाल सोनी ने बताया कि अंडरपास में रिसाव की शिकायत मिलने पर निरीक्षण किया गया और रेलवे विभाग को इसकी सूचना दी गई है। चूंकि यह अंडरपास रेलवे विभाग के अधीन आता है, इसलिए सुधार कार्य का निर्णय भी वही लेगा।
read also: मिशन 2026 के तहत नक्सलियों को सरपंच बनने का न्योता, SP आदित्य मिश्रा की भावुक अपील वायरल
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






