Balaghat Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से प्राप्त मध्यम श्रेणी के पूर्वानुमान के अनुसार बालाघाट जिले में 5 सितंबर को भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
Balaghat Weather: 6 से 9 सितंबर तक का मौसम पूर्वानुमान
पूर्वानुमान के मुताबिक 6 से 9 सितंबर की अवधि में हल्की वर्षा, बिजली गिरने, आसमान में मध्यम बादल छाने और आंधी-तूफान की स्थिति देखने को मिल सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 28.7 से 31.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.4 से 22.9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
हवा की दिशा और नमी
सुबह के समय हवा में नमी का स्तर 95 से 98 प्रतिशत तथा दोपहर में 84 से 89 प्रतिशत तक रहने की संभावना है। वहीं, आने वाले दिनों में हवा की गति लगभग 2 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर रहने का अनुमान लगाया गया है।
read also: Balaghat MLA Controversy: बालाघाट में शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का बड़ा खेल
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






