सरेखा रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले भारी जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से रेलवे फ्लाईओवर (आरओबी) का निर्माण किया जा रहा है। मई 2025 तक इसे पूरा किया जाना था, लेकिन निर्माण कार्य में लगातार अड़चनों के चलते यह समय पर पूरा नहीं हो सका। हालांकि, अब आरओबी के दो छोर से वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है और वाहन इस फ्लाईओवर पर तेज़ी से दौड़ रहे हैं।
हनुमान चौक की दिशा में अब भी बंद है रास्ता
तीन भुजाओं वाले इस फ्लाईओवर का निर्माण 38.67 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है, जिसकी लंबाई 989.44 मीटर और ऊंचाई 7.5 मीटर है। कोसमी, संविधान चौक और नवेगांव की दिशा से जाने वाले मार्गों पर कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन हनुमान चौक की ओर अभी दो-तीन महीने का इंतजार करना पड़ेगा।
खस्ताहाल सर्विस रोड और अधूरे फुटपाथ बने परेशानी का कारण
सर्विस रोड की हालत बेहद खराब हो चुकी है, जगह-जगह गहरे गड्ढे हैं। साथ ही फुटपाथ, साइड वॉल और क्रश बैरियर का कार्य अब भी अधूरा है, जिससे पैदल चलने वाले और वाहन चालकों को भारी असुविधा हो रही है।
read also: Balaghat News: सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने विशाल बिसेन, पंवार क्षत्रिय समाज ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






