बालाघाट जिले के इतिहास में पहली बार दिगंबर जैन समाज द्वारा भव्य स्तर पर श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन 2 जुलाई से किया जा रहा है। इसे दिगंबर जैन समाज में सबसे बड़ा और प्रभावशाली धार्मिक अनुष्ठान माना जाता है। इस आयोजन की जानकारी 30 जून को महावीर भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से दी गई, जिसमें जैन समाज के प्रमुख सामाजिक जन उपस्थित रहे।
दिगंबर जैन पंचायत करेगी आयोजन
इस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए जैन पंचायत के सचिव अजय जैन ने बताया कि यह आयोजन दिगंबर जैन पंचायत कमेटी द्वारा किया जा रहा है और इसके पुण्यार्जक दीपक कुमार जैन एवं रतन परिवार हैं। उन्होंने बताया कि इंदौर से प्रतिष्ठित विधानाचार्य श्री तरुण भैया जी बालाघाट पधार रहे हैं, जो पूरे विधान का संचालन करेंगे।

11 दिनों तक चलेगा धार्मिक अनुष्ठान
अजय जैन ने यह भी बताया कि श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान एक अभिष्ट फलदायक अनुष्ठान है, जिसे दिगंबर जैन समाज में अत्यंत पुण्यदायक माना जाता है। इसे वर्ष में केवल तीन बार—आषाढ़, फाल्गुन और कार्तिक मास में ही आयोजित किया जा सकता है। बालाघाट में इस स्तर का आयोजन पहली बार हो रहा है।
read also: हनुमान चौक बालाघाट फिर बना “जल चौक”, वर्षों से अधूरी योजनाओं ने बढ़ाई मुसीबत
ध्वज रैली से होगी शुरुआत
इस आयोजन की शुरुआत 1 जुलाई को भव्य ध्वज वाहन रैली से होगी, जबकि 2 जुलाई को भगवान की रथ यात्रा निकाली जाएगी। 3 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान के पाठ और पूजन होंगे। अंत में 11 जुलाई को हवन एवं भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
समाज की भागीदारी और आयोजन की भव्यता
इस आयोजन को लेकर रतन परिवार की सुरभि जैन ने बताया कि यह बालाघाट जैन समाज के लिए गौरव का विषय है कि इतना भव्य धार्मिक आयोजन पहली बार यहां होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर समाज के सभी वर्गों का उत्साह और समर्थन प्राप्त हो रहा है।
प्रेस वार्ता में अजय कुमार जैन, वीरेंद्र कुमार जैन, सुरभि जैन, परख जैन, सम्यक जैन, दीपक कुमार जैन, मयंक जैन, नीलेश बाकलीवाल और सुनीता जैन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






