लांजी पुलिस ने अवैध जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से सात मोबाइल फोन, एक होंडा साइन बाइक और लगभग ₹31,000 नगद भी जब्त किए हैं। यह कार्रवाई 26 और 27 जून की दरम्यानी रात को ग्राम लाडसा स्थित बाघ नदी किनारे मुंडी पार घाट पर की गई, जहां दो फड़ पर हार-जीत के दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई सख्त कार्रवाई
लांजी थाना प्रभारी विभेंदु व्यंकट टांड्या के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए सभी आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देशन में जिले भर में जुआ, सट्टा और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है।
नगर में निकाला गया आरोपियों का जुलूस
गिरफ्तारी के बाद 27 जून को आरोपियों को विधिवत न्यायालय में पेश किया गया। इससे पहले पुलिस ने नगर में उनका जुलूस भी निकाला, जिसमें सभी आरोपियों के हाथों में “जुआ खेलना पाप है” लिखी तख्तियां थी, जिससे आम जनता को जागरूक किया जा सके।
इसे भी पड़े : Lanji ka Kila: गोंड राजाओं की विरासत, बलिदान की अमर गाथा और स्थापत्य की पूरी जानकारी यहाँ जानिए
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






