अभी मैं 75 पार नहीं, जब चाहूंगी चुनाव लड़ूंगी”: उमा भारती के बयान से सियासत में गर्मी

अभी मैं 75 पार नहीं, जब चाहूंगी चुनाव लड़ूंगी”: उमा भारती के बयान से सियासत में गर्मी

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर अपने बयानों से मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। राजधानी भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने साफ कहा, “अभी मैं 75 पार नहीं हुई हूं, जब मेरी इच्छा होगी, मैं चुनाव जरूर लड़ूंगी। नेता कभी रिटायर नहीं होते।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे भारतीय जनता पार्टी में अंतिम क्षण तक बनी रहेंगी और जरूरत महसूस होने पर चुनावी मैदान में उतरेंगी।

मोहन भागवत के बयान पर दी प्रतिक्रिया, लेकिन रखी मर्यादा

उमा भारती ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें 75 वर्ष की उम्र के बाद सक्रिय राजनीति से विराम लेने की बात कही गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे संघ की परंपरागत सदस्य नहीं हैं, लेकिन संघ और भाजपा की विचारधारा से जुड़ी रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं सरसंघचालक जी के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी, पर मेरा मानना है कि नेता, शिक्षक, डॉक्टर, वकील, कलाकार ये कभी रिटायर नहीं होते। जब जरूरत पड़े, जनसेवा करना ही पड़ता है।”

2028 के चुनाव में वापसी के संकेत?

अपने बयान में उमा भारती ने यह भी साफ किया कि उन्होंने 2019 और 2024 का चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय स्वयं लिया था, लेकिन भविष्य में चुनाव लड़ने से वे पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जब पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था, वे भी 65 की उम्र में थे और “मेरी उम्र अभी 65 भी पार नहीं हुई है।” ऐसे में माना जा रहा है कि उमा भारती 2028 में फिर से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं और भाजपा के लिए बड़ी भूमिका निभा सकती हैं।

इसे भी पड़े : भोपाल बना देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर, राष्ट्रपति ने विज्ञान भवन में किया सम्मानित

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment