Katangi News: बालाघाट जिले के कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुन नाला में हुई हाके दंपति की हत्या के मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मृतक के सगे भतीजे और नाती ने ही पैसों के लालच में की थी।
पुलिस ने किया खुलासा
5 नवंबर की रात 65 वर्षीय रमेश हाके और उनकी पत्नी 58 वर्षीय पुष्पकला हाके की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। अगले दिन सुबह दूधवाले की आवाज न सुनने पर पड़ोसी ने दरवाजा खोला, तब यह सनसनीखेज घटना सामने आई। जांच के दौरान जबरन घुसपैठ के कोई निशान नहीं मिले, जिससे पुलिस को शक हुआ कि वारदात किसी परिचित ने ही की है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित 12 टीमों ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मृतक के भतीजे तुलचंद हाके (41) और नाती सचिन हाके (27) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन पर ₹4 लाख से अधिक की उधारी थी और वे जानते थे कि रमेश हाके सेवानिवृत्त होकर ब्याज पर पैसे देते थे।
दोनों ने चोरी और हत्या की योजना बनाई थी। सचिन ने रमेश हाके को मोटरसाइकिल पंचर का बहाना बनाकर घर से बाहर बुलाया, जबकि तुलचंद ने अंदर घुसकर पुष्पकला की हत्या कर दी। बाद में लौटे रमेश की भी हत्या कर दी गई और घर से ₹1.15 लाख नकद और जेवरात लूट लिए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






