₹5700 करोड़ की लागत से बनेगा लखनादौन-रायपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, बालाघाट में बढ़ेगा पर्यटन और व्यापार

₹5700 करोड़ की लागत से बनेगा लखनादौन-रायपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, बालाघाट में बढ़ेगा पर्यटन और व्यापार

लखनादौन-रायपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे: बालाघाट जिले के विकास को लेकर सांसद भारती पारधी निरंतर सक्रिय हैं। संसद के मानसून सत्र के दौरान बुधवार को उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने लखनादौन–बालाघाट–लांजी–रायपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना का कार्य शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया।

दो राज्यों को जोड़ेगा 200 किमी लंबा लखनादौन-रायपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

सांसद ने बताया कि यह 200 किलोमीटर लंबा मार्ग ₹5700 करोड़ की लागत से बनेगा, जो मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन से शुरू होकर बालाघाट और लांजी होते हुए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक पहुंचेगा। यह परियोजना मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

मिलेगा पर्यटन और विकास को बढ़ावा

सांसद पारधी के अनुसार, यह एक्सप्रेसवे न केवल दोनों राज्यों के बीच परिवहन को सुगम बनाएगा, बल्कि बालाघाट जिले में पर्यटन, व्यापार और सामाजिक विकास के नए अवसर भी उत्पन्न करेगा। मंत्री गडकरी ने तकनीकी पहलुओं की समीक्षा कर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे भी मौजूद रहे।

read more: Balaghat News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त, बालाघाट के 3.41 लाख किसानों को बड़ी सौगात

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment