मध्य प्रदेश में मानसून पूरे शबाब पर है और बीते दो दिनों से राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। गुरुवार रात की बारिश के बाद भोपाल के कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया, वहीं शुक्रवार शाम को भी तेज बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 28 जून को लेकर भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
MP Weather Alert: इन जिलों में 4 से 5 इंच बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज भिंड, मुरैना, दमोह, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में 4 से 5 इंच तक बारिश हो सकती है। इससे निचले इलाकों में जलभराव और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। राज्य में ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हैं, जिससे बारिश और बिजली गिरने का खतरा बढ़ गया है।
read also: बालाघाट में निकलेगी भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा: पुरी जैसी आस्था, नए राम मंदिर से होगी शुरुआत
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।








