इंदौर में आयोजित एक भव्य समारोह में महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी महर्षि रमण त्रिवेदी को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनके सामाजिक कार्यों और धार्मिक सेवाओं के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सीईओ संतोष शुक्ला, पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, भजन सम्राट अनूप जलोटा, साइबर सेल आईजी वरुण कपूर, और लोकसभा सांसद शंकर लालवानी जैसे गणमान्य अतिथियों ने भी भाग लिया।
देशभर से पहुंचे विशिष्टजन
समारोह में पुजारी दिनेश गुरु, गोपाल गुरु, उमेश गुरु, संदीप गुरु, ललित कहार, विशांत यादव, राजेश शुक्ला सहित कई अन्य धार्मिक और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस आयोजन में भारतवर्ष के चुनिंदा प्रतिष्ठित व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।
read also: बालाघाट में निकलेगी भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा: पुरी जैसी आस्था, नए राम मंदिर से होगी शुरुआत
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।







