Railway Job Fraud Case Gondia: रेलवे नौकरी का झांसा देकर 90 युवाओं से 39 लाख की ठगी, आरोपी फरार

Railway Job Fraud Case Gondia: रेलवे नौकरी का झांसा देकर 90 युवाओं से 39 लाख की ठगी, आरोपी फरार

Railway Job Fraud Case Gondia: रोजगार देने के नाम पर हो रही ठगी के बीच अब भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर एक बड़ा घोटाला सामने आया है। गोंदिया निवासी 32 वर्षीय खुशाल पिता मुरलीधर निवारे पर करीब 90 से अधिक युवाओं से लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। ठगी का एहसास होने पर बालाघाट जिले के लगभग 20 युवाओं में से चार पीड़ितों ने एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

रेलवे नौकरी का झांसा देकर 90 युवाओं से 39 लाख की ठगी

जानकारी के अनुसार, लांजी के ग्राम साल टेटिकरी निवासी विजय रावत ने बताया कि आरोपी खुशाल निवारे उनका रिश्तेदार है। साल 2022 में वह एक पारिवारिक कार्यक्रम में आया था और खुद को भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन का कमेटी मेंबर बताकर युवाओं को झांसे में लिया। उसने दावा किया कि वह यूनियन में चल रही भर्ती प्रक्रिया में सुपरवाइजर, क्लर्क, चपरासी और लेबर पदों पर सरकारी नौकरी लगवा सकता है।

Railway Job Fraud Case Gondia

आरोपी ने युवाओं से आवेदन फॉर्म भरवाए और किनापुर, रामगांव, रांची व दिल्ली में सेमिनार आयोजित कर भरोसा दिलाया कि उनकी भर्ती पक्की हो गई है। युवाओं को यूनियन के आइडेंटी कार्ड भी दिए गए, जिससे उन्होंने पूरी तरह विश्वास कर लिया। इसके बाद युवाओं ने आरोपी और यूनियन पदाधिकारियों के खातों में करीब ₹39 लाख की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर की, लेकिन नौकरी नहीं मिली।

पीड़ितों ने बताया कि खुशाल हर पद के लिए अलग-अलग रकम मांगता था और 2022 से लगातार उन्हें झूठे आश्वासन दे रहा था। कई युवाओं ने रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर भी रकम दी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने न सिर्फ बालाघाट बल्कि गोंदिया व आसपास के जिलों के करीब 90 युवाओं से ठगी की है।

फिलहाल पीड़ितों ने मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस अब पूरे प्रकरण की तकनीकी और वित्तीय जांच में जुट गई है ताकि आरोपी द्वारा ठगी गई रकम की वसूली और बाकी पीड़ितों की पहचान की जा सके।

read also: Katangi News: कटंगी में हाके दंपति हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, जानकर हो जायेगे आप भी हैरान

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment