22 मई को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में राष्ट्र सेविका समिति और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में बालाघाट नगर में एक भव्य शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा नगर के नवीन श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः श्री राम मंदिर में संपन्न हुई।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बालाघाट में निकली शौर्य सम्मान यात्रा
इस शौर्य सम्मान यात्रा में नगर की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम मंदिर परिसर में राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से की गई। पाठ के उपरांत सभी प्रतिभागियों ने जयघोष के साथ यात्रा की शुरुआत की। यह वाहन रैली सर्किट हाउस रोड, अंबेडकर चौक, कालीपुतली चौक, अहिंसा मार्ग, महावीर चौक, सराफा बाजार, और हनुमान चौक होते हुए पुनः राम मंदिर परिसर में संपन्न हुई।

मातृशक्ति के संगठन हुए आमंत्रित
इस आयोजन को लेकर राष्ट्र सेविका समिति की नगर बौद्धिक प्रमुख स्वाति ने बताया कि यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि नगर की सभी मातृशक्ति संगठनों को इस आयोजन में आमंत्रित किया गया था। यह आयोजन राष्ट्र सेविका समिति और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समन्वय से संपन्न हुआ।
read also: Balaghat News: Honda शोरूम में ₹2.94 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा, कैशियर और मैनेजर फरार
प्रेरक वक्तव्य और मार्गदर्शन
कार्यक्रम के दौरान दो वक्ताओं को आमंत्रित किया गया था। इनमें श्रीमती दीदी और श्रीमती सृष्टि अंसारी दीदी प्रमुख थीं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर विषय पर प्रेरक वक्तव्य दिए और उपस्थित महिलाओं को राष्ट्र सेवा और शौर्य के मूल्यों पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
धार्मिक आस्था और राष्ट्रभक्ति का समन्वय
शौर्य सम्मान यात्रा केवल एक रैली नहीं थी, बल्कि यह धार्मिक आस्था और राष्ट्रभक्ति के भाव को एक साथ प्रकट करने का सशक्त माध्यम भी रही। हनुमान चालीसा और राम रक्षा स्तोत्र के पाठ से शुरुआत कर, नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरती यह यात्रा जनमानस को देशभक्ति, नारी शक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों की प्रेरणा दे गई।
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






