आज हम बात कर रहे हैं उस लड़की की, जिसने छोटे से जिले बालाघाट से निकलकर अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और लगन से मॉडलिंग और एंकरिंग की दुनिया में झंडे गाड़ दिए हैं। हम बात कर रहे हैं सोनाली बिसेन की, जिनकी कहानी हर उस शख्स के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखता है लेकिन रास्ते की चुनौतियों से डर जाता है।

आत्मविश्वास से भरी शुरुआत और मिस बालाघाट का खिताब
साल 2020 सोनाली बिसेन के लिए बहुत खास रहा। इसी साल उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की और पहली ही प्रतियोगिता में “मिस बालाघाट” का ताज अपने नाम किया। सोचिए दोस्तो, जब पहली ही कोशिश में इतनी बड़ी सफलता मिले, तो इंसान के हौसले कितने बुलंद हो जाते हैं। यही नहीं, इसके बाद उन्होंने मिस महाराष्ट्र प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया, जहाँ नेहा धूपिया और टेरेंस लुईस जैसे दिग्गज जजों के सामने सेकंड रनर-अप बनीं और “फैशन आइकॉन” जैसे सम्मान अपने नाम किए।
सरकारी नौकरी और मॉडलिंग की दोहरी ज़िम्मेदारी बखूबी निभा रहीं हैं सोनाली
अब दोस्तो सोचिए, एक तरफ सरकारी नौकरी और दूसरी तरफ ग्लैमर वर्ल्ड की चमक-धमक, लेकिन सोनाली ने दोनों को जिस खूबसूरती से बैलेंस किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। भारतीय डाक विभाग में कार्यरत सोनाली, अपने प्रोफेशनल दायित्वों के साथ-साथ मॉडलिंग और एंकरिंग के क्षेत्र में भी लगातार आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कई राष्ट्रीय स्तर के लाइव इवेंट्स को होस्ट किया है, जिनमें जावेद अली और ममता शर्मा जैसे सिंगर्स के शो शामिल हैं।
read more: बालाघाट सांसद भारती पारधी की जबलपुर में आशीष दुबे और कविता पाटीदार से मुलाकात

सोनाली मानती हैं कि अगर आपके अंदर जुनून हो, लगन हो और समय को सही तरीके से मैनेज करना आता हो, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता। वे हर उस लड़की के लिए मिसाल हैं, जो सोचती है कि नौकरी और घर की जिम्मेदारियों के चलते वो अपने सपनों को नहीं जी सकती।
अब है लक्ष्य मिस इंडिया और बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना
अब जब सोनाली ने कई टाइटल्स अपने नाम कर लिए हैं, तो अगला पड़ाव है मिस इंडिया और बॉलीवुड। दोस्तो, वे मिस इंडिया कॉम्पिटिशन की तैयारी में जुटी हैं और मुंबई में कई मूवी व सीरियल्स के ऑडिशन भी दे चुकी हैं। उनका सपना है कि वो सिर्फ अपने जिले या राज्य तक ही सीमित न रहें, बल्कि पूरे देश में अपनी एक खास पहचान बनाएं।
वे मानती हैं कि अगर मेहनत और आत्मविश्वास हो, तो कोई भी छोटा शहर आपको बड़ा बनने से रोक नहीं सकता। सोनाली का ये जज़्बा और उनकी सोच यकीनन आज के युवाओं के लिए एक शानदार प्रेरणा है।
युवाओं के लिए सोनाली का संदेश
सोनाली का साफ संदेश है “कोशिश करते रहो, असंभव कुछ भी नहीं।” उनकी ये बात सीधे दिल को छू जाती है, क्योंकि उन्होंने खुद अपने दम पर ये साबित किया है। वे हर उस युवा को कहना चाहती हैं जो कभी हिचकिचाता है कि क्या वो वाकई कर पाएगा “अगर मैं कर सकती हूं, तो तुम भी कर सकते हो।
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






