स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में मध्य प्रदेश ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए विभिन्न श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार प्रदेश के आठ शहरों को स्वच्छता अवॉर्ड से नवाजा गया है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की सुपर स्वच्छ लीग सिटी कैटेगरी में इंदौर ने लगातार सातवीं बार नंबर वन का खिताब अपने नाम किया है। वहीं, भोपाल ने शानदार छलांग लगाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया और देश की सबसे स्वच्छ राजधानी घोषित हुआ।
उज्जैन, बुदनी, शाहगंज और देवास ने भी बढ़ाया मान
तीन से दस लाख की आबादी वाले शहरों की लीग में उज्जैन चौथे पायदान पर रहा। वहीं 20,000 से कम आबादी की श्रेणी में बुदनी ने पांचवां और शाहगंज ने तीसरा स्थान हासिल किया। 500 से तीन लाख की श्रेणी में देवास ने देश भर में टॉप रैंकिंग हासिल कर मध्य प्रदेश का नाम रौशन किया। जबलपुर भी सफाई मित्रों की सुरक्षा और स्वच्छता के मामले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश का पांचवां सबसे स्वच्छ शहर बना। वहीं ग्वालियर 15 प्रमुख शहरों की लिस्ट में 14वें स्थान पर रहा।
read more: रेलवे की नई व्यवस्था से यात्रियों को बड़ी राहत, अब 8 घंटे पहले जारी होगी आरक्षण सूची
CM मोहन यादव ने स्पेन से भेजा शुभकामना संदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस शानदार उपलब्धि पर स्पेन से वीडियो संदेश भेजते हुए प्रदेश की जनता को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान आज एक जन आंदोलन बन चुका है, और मध्य प्रदेश इस अभियान में लगातार अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
सीएम यादव ने कहा कि इंदौर ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है और अब वह सुपर लीग कैटेगरी में भी शीर्ष पर पहुंच गया है। उन्होंने उज्जैन, बुदनी, भोपाल, देवास, जबलपुर और शाहगंज जैसे शहरों की सराहना की और कहा कि यह प्रदर्शन आने वाले वर्षों में और अधिक शहरों को इस सूची में शामिल करने के लिए प्रेरणादायक होगा।
मध्य प्रदेश बना स्वच्छता का नया आइकन
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में मध्य प्रदेश का प्रदर्शन न केवल सराहनीय रहा, बल्कि इसने यह भी दर्शा दिया कि जब नागरिक, जनप्रतिनिधि और प्रशासन मिलकर काम करते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहता। इंदौर की निरंतर सफलता, भोपाल की प्रगति और अन्य शहरों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने साबित कर दिया है कि मध्य प्रदेश अब स्वच्छता के मामले में पूरे देश का नेतृत्व कर रहा है।
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।







