खैरी गांव में तहसीलदार ने की अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, लामता में सड़क पर अतिक्रमण हटाया गया

खैरी गांव में तहसीलदार ने की अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, लामता में सड़क पर अतिक्रमण हटाया गया

तहसील लामता के ग्राम पंचायत मौरिया में सड़क मद की भूमि पर पिछले आठ वर्षों से सेवक राम तिलासी द्वारा किए गए अतिक्रमण को तहसीलदार के आदेश पर हटाया गया। यह कार्रवाई श्री राम सरसाठे की शिकायत पर की गई थी, जिसमें उन्होंने सड़क की भूमि पर अतिक्रमण की बात कही थी। शिकायत की जांच और कार्रवाई हेतु तहसीलदार आमदा ने दो राजस्व निरीक्षकों और तीन पटवारियों की संयुक्त टीम गठित की।

निर्धारित तिथि को राजस्व विभाग की टीम मौरिया पहुंची और खसरा नंबर 49 के अंतर्गत आने वाली सड़क की भूमि से फेंसिंग तार हटाकर अतिक्रमण को हटाया गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक नरेश पटेल (चांगू टोला), किशोर रोइके (लामता), पटवारी धीरज राय, अरुणेश चौबे और आयुष ठाकरे मौजूद रहे। ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती श्यामवती इंदुरकर, ग्राम पटेल, अतिक्रमणकर्ता सेवक राम तिलासी और लामता पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित था। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

read also: लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त आज पहुंचेगी खातों में, बहनों को रक्षाबंधन जैसा तोहफा देगी सरकार

खैरी गांव में तहसीलदार ने की अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, लामता में सड़क पर अतिक्रमण हटाया गया

खैरी गांव में अवैध रेत खनन पर कार्रवाई

तहसीलदार छवि पंत द्वारा खैरी गांव में अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर एक और बड़ी कार्रवाई की गई। शुक्रवार को तहसीलदार पंत के निर्देश पर राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बेनगंगा नदी के किनारे अवैध खनन स्थल पर दबिश दी। टीम को देखते ही अवैध उत्खननकर्ता मौके से भागने लगे, लेकिन टीम ने तत्परता से पांच ट्रैक्टर जब्त किए। इनमें से दो ट्रैक्टर की ट्रॉली में रेत भरी हुई पाई गई, जबकि अन्य तीन ट्रैक्टर खाली थे।

प्रशासन की सख्ती से अतिक्रमण और अवैध खनन पर लगाम

राजस्व विभाग और पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से साफ है कि प्रशासन अब अतिक्रमण और अवैध खनन के मामलों में सख्ती बरतने के मूड में है। दोनों मामलों में अधिकारियों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए जनता के बीच एक सख्त और पारदर्शी शासन व्यवस्था का संदेश दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment