बालाघाट के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वैनगंगा नदी के आमा घाट में मंगलवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब एक निजी शैक्षणिक संस्थान के संचालक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। शव देखे जाने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुंचा और एफएसएल टीम की मदद से मौके का मुआयना किया गया। शव को बरामद कर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।
अपाला एकेडमी के संचालक सोमवार सुबह से थे लापता
जानकारी के अनुसार, सुरभि नगर निवासी नारायण बोपचे अपाला एकेडमी नामक कोचिंग संस्थान का संचालन करते थे। प्रतिदिन की तरह सोमवार सुबह वे अपने संस्थान पहुंचे और 2-3 घंटे वहां रुकने के बाद करीब 11 बजे कहीं निकल गए। इसके बाद वे वापस नहीं लौटे। परिजनों को उनकी चिंता हुई, लेकिन खराब मौसम के कारण सोचा गया कि वे कहीं रुक गए होंगे। देर रात तक उनके घर न लौटने पर आसपास खोजबीन शुरू हुई और मंगलवार सुबह तक उनकी तलाश जारी रही।
इसे भी पड़े : बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में जन स्वाभिमान यात्रा शुरू, 9 जून से 24 जून तक ‘जन स्वाभिमान यात्रा’ अभियान

आमाघाट में मिली बाइक, 100 मीटर दूर मिला शव
मंगलवार को परिजनों ने कोतवाली थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर आमाघाट क्षेत्र की जानकारी मिलने पर परिजन और परिचित वहां पहुंचे। घटनास्थल पर उनकी मोटरसाइकिल खड़ी मिली, लेकिन वे स्वयं वहां नहीं थे। कुछ दूरी पर तलाश करने पर उनका शव बरामद हुआ। वहीं, पास ही उनकी टी-शर्ट, मोबाइल, चश्मा और कुछ दूरी पर पट भी पड़ा मिला।
पुलिस ने शुरू की बारीकी से जांच
कोचिंग संचालक का शव संदिग्ध हालात में मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच में जुट गए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा था या कोई साजिश। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






