तिरंगा यात्रा : आज हम आपको एक ऐसी खबर बता रहे हैं जो देशभक्ति और एकता की मिसाल है। प्रदेश में 2 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” और “स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के साथ” अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 12 अगस्त को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामों में भव्य तिरंगा यात्रा और बाइक रैली का आयोजन किया गया।
नक्सल प्रभावित ग्राम लोंगुर में तिरंगा यात्रा
ग्राम लोंगुर में तिरंगा यात्रा की अगुवाई बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार, कलेक्टर मृणाल मी और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ ने की। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर आकाश अग्रवाल, एसडीएम एमआर धुरवे, जनपद सीईओ डीआरके सहित कई विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा के दौरान गांव का भ्रमण कर देश प्रेम, देश सेवा और तिरंगे के सम्मान का संदेश दिया गया।
ग्राम पंचायत तेकाड़ी में विशाल तिरंगा बाइक रैली
ग्राम पंचायत तेकाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार के आह्वान पर विशाल तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। इस रैली में सीआरपीएफ 123वीं बटालियन के अधिकारी, जवान और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया गया, जहां महिलाओं और छात्राओं ने जवानों को राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया। इस आयोजन ने न केवल देशभक्ति की भावना को प्रबल किया, बल्कि भाईचारे और एकता का संदेश भी दिया।
read more: Balaghat News: बालाघाट में प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह का आगमन, स्वतंत्रता दिवस पर होगा ध्वजारोहण
मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है। मैं TazaSanket.in का संस्थापक और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूं। इस पोर्टल के जरिए मैं मध्य प्रदेश, खासकर बालाघाट की विश्वसनीय लोकल खबरें पहुंचाता हूं। डिजिटल पत्रकारिता में मुझे 4 वर्षों का अनुभव है और मेरा उद्देश्य समाज की सच्चाई को उजागर करना है।






